वक्त की मांगः नरेन्द्र मोदी एक ऐसे पूर्ण राजनीतिज्ञ के उतार चढ़ाव भरे जीवन व विकास की कहानी है जिसने भारत में राजनीति के क्षेत्रा को विस्तार दिया। नरेन्द्र मोदी अब भारतीय राजनीति के ‘गेम चेंजर’ के रूप में उभर चुके हैं। गुजरात की जनता पर उनके सम्मोहनपूर्ण प्रभाव ने उन्हें राज्य विधनसभा चुनावों में लगातार तीन बार विजयी बनाया है। आइए, मोदी के अबूझ व्यक्तित्व को पहचानें - उनकी आस्थाओं, उनकी प्रेरणा, उनकी अथक कार्यक्षमता और आलोचना के सामने अविचलित रहने का उनका सामथ्र्य। उन पर सांप्रदायिक होने का इल्जाम लगाया गया, 2002 के गुजरात दंगों को ‘नियोजित’ करने के लिए उनका बहिष्कार किया गया और एक ‘ध््रुवीकृत’ व्यक्तित्व होने के लिए उनकी आलोचना की गई, लेकिन मोदी ने इन सभी नकारात्मक मतों का प्रत्युत्तर गुजरात के प्रशासन माॅडल, भारतीय व विदेशी निवेश आक£षत करने का सामथ्र्य और अपनी व्यक्तिगत सत्यनिष्ठा से दिया। वाकई, युवाओं से एक प्रबल संपर्क स्थापित कर उन्होंने भारत में कांग्रेस के एकाध्किार को सशक्त चुनौती दी है। एक सामान्य जनसंघ प्रचारक से गुजरात के सबसे लंबी अवध् ितक मुख्यमंत्राी के रूप में मोदी की उस दिलचस्प यात्रा का आनंद लें, जिसका मौजूदा पड़ाव है भाजपा की 2014 के लिए गठित चुनाव समिति का अध्यक्ष पद, जिसने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति के मंच पर सुस्थापित कर दिया है और अगर अनेक मत सर्वेक्षणों और सोशल मीडिया पर मोदी की लोकप्रियता पर भरोसा करें, तो उनकी इस यात्रा का अगला पड़ाव हो सकता है - भारत के भावी प्रधनमंत्राी!